Hardik Pandya slams Superfast Fifty off 50 balls. 50 for Hardik Pandya! Single off Adil Rashid's ball and Pandya brings up his 4th fifty in Test cricket. Watch Video.
हार्दिक पांड्या के अर्धशतक के साथ ही भारत ने पारी घोषित कर दी. भारत ने कुल 520 रन की बढ़त ले ली है. यानी इंग्लैंड को जीत के लिए 521 रन का टारगेट मिला है. हार्दिक पांड्या 52 रन पर नाबाद रहे. आर अश्विन एक रन पर नाबाद रहे. आदिल रशीद ने तीन विकेट चटकाए.